SAKTI. छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है. यहां पांच मजदूर करंट की चपेट में गए हैंI इसके वजह से मौके पर ही 03 तीन मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं 02 की हालत गंभीर बताई जा रही हैI दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा सीसी रोड निर्माण के दौरान मिक्सचर मशीन ले जाते समय हुआ है। मशीन के 11 केवी तार की चपेट में आने से पांचों मजदूर झुलस गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत खम्हरिया में सीसी रोड का निर्माण का काम चल रहा था। वहीं काम खत्म होने के बाद रविवार शाम करीब 05 बजे मिक्सचर मशीन को पांच मजदूर खींचते हुए दूसरी जगह ले जा रहे थे। तभी मशीन के ऊपर का हिस्सा सड़क किनारे लगे 11केवी तार की चपेट में आ गए, और पांचों मजदूर भूरी तरह झुलस गए। जिसमें तीन की मौत हो गई तो वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक मजदूरों का नाम राजकुमार सेवक (28), प्रेमलाल महिलांगे (20), अजय सिंह (22), बताया जा रहा है, वहीं परउ साहू (62), नंदलाल सिदार (27) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांजगीर-चाम्पा में घटी हु-ब-हू घटना
इसके अलावा प्रदेश के जांजगीर-चाम्पा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के पोड़ी गांव निवासी रामलला मनहर, अपने निर्माणधीन मकान की दीवार को पानी की तराई देते वक्त 11 हजार वाट बिजली तार की करंट की चपेट में आ गया. इस वजह से वो बुरी तरह झुलस गया परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। जिसके बाद रामलला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।