BALRAMPUR. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिंह सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के मामले में आज बलरामपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सीबीआई द्वारा मनीष सिंह सिसोदिया की गिरफ्तारी के जाने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया और उन्होंने कहा कि मनीष सिंह सिसोदिया की शिक्षा नीति पूरे देश और विश्व में प्रसिद्ध है। वह एक ईमानदार जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में भाजपा अपनी दमनकारी नीति से आम आदमी पार्टी के बढ़ते स्तर को दबाना चाहती है इसीलिए सीबीआई का सहारा लेकर झूठे मामलों में उन्हें फंसा रही है इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के लिए उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए आप सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
वहीं मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया, आईपीसी की धारा 120-B, 477A, PC Act 7 के तहत गिरफ्तारी हुई है। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके सीबीआई रिमांड मांगेगी। सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया पर कई फोन सेट नष्ट करने का आरोप है। इस बीच सीबीआई हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।