BHILAI. इस वक्त भिलाई से बड़ी खबर आ रही है। यहां पावर हाउस के पास नेशनल हाइवे (NH-53) पर स्थित सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया गया। यहां दुकानों के सामने रोड बाधाकर अतिरिक्त रूप से रखे गए सामग्रियों को हटाया गया। व्यापारियों को समझाइश भी दी गई थी। नहीं मानने वालों के यहां भिलाई नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है। साथ ही दुकानदारों द्वारा अतिरिक्त स्थान पर लगाए गए होर्डिंग और पोस्टर को हटाकर जप्ती बनाई गई है।
भिलाई निगम इलाके के पावर हाउस के समीप जगदंबा स्वीट से लेकर बिहार होटल तक के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके पहले इस स्थान पर निरंतर अवैध अतिक्रमण को हटाने की समझाइश दी जा चुकी थी। अतिक्रमण हटाने बार-बार अपील भी किया जा रहा था, लेकिन बातों को दरकिनार करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है।
इसके अलावा पावर हाउस के समीप जवाहर मार्केट और सर्कुलर मार्केट का सघन निरीक्षण भी निगम के अधिकारियों के द्वारा किया गया। निरीक्षण करते हुए व्यापारियों को अपने दुकान के दायरे में ही वस्तुओं को रखने समझाइश दी गई। साथ ही रोड पर रखे हुए वस्तुओं को अंदर भी करवाया गया। अवैध होर्डिंग और पोस्टर तथा सड़क बाधा करते हुए लगाया गए प्रचारक सामग्रियों को 11 दुकानों से जब्ती बनाने की कार्रवाई भी की गई। मार्केट क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से लगाए गए एक दुकान को भी हटाया गया। लिंक रोड में भी अपने दुकान से बाहर विक्रय के लिए रखे गए वस्तुओं को हटाया गया।
आपको बता दें कि निगम के मेयर नीरज पाल और निगम के कमिश्नर रोहित व्यास के निरीक्षण के दौरान मार्केट इलाकों में आवागमन सुगम बनाने के लिए व्यापारियों से सहयोग करने की अपील भी की गई है। इसी के अंतर्गत बाजार इलाकों में ट्रैफिक सुव्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान मदर टेरेसा नगर, वैशाली नगर के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, जगदीश तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से वीरेंद्र बंजारे आदि स्थल पर उपस्थित रहे।