DURG. ये खबर उन यात्रियों के लिए है जो दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत रायपुर डिवीजन से अंबिकापुर रूट से कहीं गए हों या वहां जाना चाहते हैं। हम उनको बता दें कि आठ और नौ फरवरी को यानी दो दिनों के लिए अंबिकापुर-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन बंद रहेगी। रायपुर डिवीजन में काम चलने के कारण बहुत सी ट्रेन प्रभावित होंगी। जिनमें से एक अंबिकापुर-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन भी है। यह ट्रेन अंबिकापुर से आकर बिलासपुर के दूसरे टर्मिनल स्टेशन उसलापुर में ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए आप यहां जाने के लिए कोई और सुविधा बनाने की तैयारी कर लें।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डिवीजन में तकनीकी कार्य किया जाना है। इसके चलते दो दिनों तक कुछ ट्रेनों को कंट्रोल किया जाएगा, तो वहीं कुछ ट्रेन रद्द भी रहेंगी। आपको बता दें कि अंबिकापुर से राजधानी को जोड़ते हुए दुर्ग तक जाने वाली अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को आठ फरवरी को अंबिकापुर से उसलापुर तक ही चलाया जाएगा। वहीं यह ट्रेन नौ फरवरी की रात वापसी में उसलापुर से ही अंबिकापुर के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा भी रायपुर व दुर्ग की कई ट्रेन रहेगी प्रभावित
तकनीकी कार्य के चलते दूसरी कई ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर दुर्ग के बीच चलने वाली कई मेमू ट्रेनों के अलावा कई लंबी दूरी की ट्रेनों को भी रिशेड्यूल किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ ट्रेन समय से आगे या पीछे रहेगी। फिलहाल अंबिकापुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को उसलापुर में समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं नौ फरवरी की मध्यरात्रि से यह ट्रेन फिर से अपने निर्धारित समय पर उसलापुर से अंबिकापुर के लिए रवाना की जाएगी।