TIRANDAJ .COM . भारत सरकार के अधीन काम करने के लिए उत्साहित उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने 140 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत 24 दिसंबर 2022 हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 तय की गई है।
कुल पदों की संख्या
केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 142 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें असिस्टेंट डायरेक्टर (ग्रुप ए) के कुल 04 पद हैं, कम्प्यूटर प्रोग्रामर (ग्रुप बी)के लिए कुल 01 पद है, सहायक अधीक्षक (प्रशासन) के कुल 25 पद हैं, वहीं सहायक अधीक्षक (तकनीकी) के कुल 05 पद हैं, स्टेनोग्राफर (ग्रेड – I) के कुल 04 पद हैं, और पुस्तकालय और सूचना सहायक के कुल 02 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 05 पद हैं, जूनियर, अनुवादक (हिन्दी) के कुल 04 पद हैं, जबकि अपर डिवीजन क्लर्क (ग्रुप सी) के कुल 85 हैं, स्टेनोग्राफर (ग्रेड – ll) के कुल 04 पद हैं,
और क्षेत्र सहायक के कुल 01पद है, कुक के कुल 02 पदों पर भर्ती होगी।
यह होगी योग्यता
केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) के अंदर ग्रुप सी में अपर डिविजन क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के अलावा कंप्यूटर पर कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हिंदी टाइपिंग में होनी चाहिए, या फिर न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड इंग्लिश टाइपिंग होना जरुरी है। वहीं असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (एडमिन) पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
यह होगी उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम आयु 35वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं ग्रुप बी और सी पदों के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) के ऑफिशियल वेबसाइट csb.gov.in पर जाना होगा। फिर करिअर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर क्लिक करना है। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।