KOLKATA. मेट्रो में तो आपने भी सफर किया होगा। यह बहुत सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट का साधन है, जो खासतौर पर बड़े शहरों में जाम से छुटकारा दिलाते हुए बहुत कम समय में आपको गंतव्य तक पहुंचा देता है। मगर, अब इसमें एक बेहद दिलचस्प नजारा भी देखने को मिलेगा। अंडरग्राउंड मेट्रो पर काम चल रहा है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है।
कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (केएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना जल्द ही पूरी हो जाएगी। इस परियोजना के हिस्से के रूप में पानी के नीचे मेट्रो के संचालन की तैयारी की गई है। केएमआरसी का दावा है कि यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।
केएमआरसी के सिविल डायरेक्टर जनरल शैलेश कुमार ने कहा कि इस अंडरवाटर टनल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और यह दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। इस तरह का काम करने वाली यह देश की पहली मेट्रो कंपनी है। KMRC का कहना है कि यात्रियों को एक मिनट से भी कम समय में लगभग आधा किलोमीटर पानी के भीतर यात्रा करने का रोमांचकारी अनुभव होगा।
साल 1984 में अपनी गतिविधियां शुरू करने वाली इस कंपनी को पहले पूरे शहर के कार्यों को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया और फिर शहर के परिधीय हिस्सों को जोड़ने का काम सौंपा गया। पानी के अंदर चलने वाली पहली अंडरवाटर मेट्रो हुगली नदी के नीचे चलते हुए हावड़ा और कोलकाता को जोड़ेगी। इस लाइन के बन जाने से कलकत्ता के हजारों निवासियों को काफी सहूलियत होगी।
जर्मनी की मशीनों से हो रहा है काम
परियोजना में कुछ देरी पर शैलेश कुमार का कहना है कि परियोजना में देरी की वजह कुछ पुनर्वास कार्यक्रमों और कुछ अन्य कार्यक्रमों में की वजह से देर हुई है। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नदी के पानी के नीचे सुरंगों के निर्माण में जर्मन मशीनों का इस्तेमाल किया और बेहतरीन विशेषज्ञों से सलाह भी ली। अंडरवाटर टनल बनाने का काम अभी भी जारी है।
प्रति किलोमीटर 157 करोड़ रुपए का खर्च
अंडरवाटर टनल बनाने में 157 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। वहीं, अंडरग्राउंड टनल पर 120 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर खर्च आता है। केएमआरएस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने 520 मीटर लंबी अंडरवाटर टनल सफलतापूर्वक बना ली है। यह काफी चुनौतीपूर्ण काम था।
East-West Metro corridor project, enjoy underwater metro, KMRC, KMRC Civil Director General Shailesh Kumar, Kolkata Metro Rail Corporation, kolkata to hawra metro, underwater tunnel construction project, अंडरवाटर टनल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना, केएमआरसी, कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, कोलकाता-हावड़ा मेट्रो, पानी के नीचे चलेगी मेट्रो