TIRANDAJ.COM . भिलाई के पाटन उतई क्षेत्र में स्थित प्रिज्म स्कूल की प्रिंसिपल ने NSUI के विरोध को दबाने के लिए फर्जी केस करने की धमकी दी है। इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने अपनी पावर तक दिखने की बात तक कह दी । दरअसल भिलाई के पाटन उतई क्षेत्र में स्थित प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट से लगातार शिकायत आ रही थी कि b.ed के छात्रों का उपयोग अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। साथ ही प्रिज्म स्कूल में शिक्षकों की कमी को भी इन्ही छात्रों से पूरा किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार b.ed के छात्रों को जिम्मेदारी दी गई थी कि वो सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक स्कूल के बच्चों को पढ़ाएंगे। जिसके चलते छात्रों को अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करने तक का समय नही मिल पा रहा था। NSUI के पूर्व प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया के द्वारा इसका विरोध करते हुए मांग की गई है कि छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के तहत पढ़ाई कराई जाए। की अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उनका इस्तेमाल कर उनका शोषण न किया जाए।
NSUI के विरोध के बाद इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रों की पढ़ाई के समय को निधार्रित कर सिर्फ उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही अपने पाठ्यक्रम के अंतर्गत आने वाली गतिविधियों को करने के लिए भी आदेशित किया गया है। इस विरोध में सुरेंद्र बाघमारे, सतनाम सिंह, अभिषेक सिंह, सौरभ चंद्राकर, आयुष झा, राहुल व अन्य साथी उपस्थित थे।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8