BHILAI. भिलाई से बड़े विवाद की खबर आ रही है। यहां के एक मार्केट में जमकर विवाद हुआ। आपस में लोगों से भिड़ने से लोग सहम गए खरीददारी करे बगैर वापस लौट गए। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) एरिया के एक मार्केट में जमकर विवाद हुआ। यह विवाद प्लांट के बोरिया गेट के पास लगने वाले चाइना मार्केट में शुक्रवार को सुबह हुआ। यहां व्यापार करने वाले व्यापारी ही आपस में भिड़ गए। व्यापारियों की भिड़ंत के चलते मार्केट में आने वाले आम लोगों को खासी परेशानी हुई। साथ ही अन्य व्यापारी भी इनकी हरकत से परेशाना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बोरिया गेट के पास लगने वाले मार्केट में व्यवसायी आपस में ही टकरा गए। मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी दुकान लगाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ गए। बातचीत जल्द विवाद में बदल गया और व्यापारी लाठी और डंडे लेकर तैनात हो गए। व्यापारियों की टकराहट के चलते वहां खरीददारी करने पहुंचे आम जनता को खासी परेशानी हुई। विवाद बढ़ता देख लोग वहां से लौट गए और खरीददारी कर ही नहीं पाए।
वहीं इस मामले की जानकारी यूनियन नेताओं तक पहुंची तो उन्हें नाराजगी व्यक्त की। अलग-अलग यूनियन के नेताओं ने कहा कि हम भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन से इसकी शिकायत करेंगे। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यहां बीएसपी द्वारा आम जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बाजार लगाने दिया जा रहा है लेकिन कुछेक व्यापारी आम लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के बजाए आम लोगों के लिए आफत बन रहे है। यूनियन नेताओं नेन कहा कि हम प्रबंधन से मांग करेंगे कि ऐसे व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई हो। पुलिस में शिकायत हो। ऐसे आतंकित करने वालों पर पुलिस का कार्रवाई बेहद जरूरी है।
Bhilai Crime News, Bhilai K Clash between traders in China market, Bhilai News, Bhilai Steel Plant, BSP, BSP Union Officer, Chhattisgarh News, Dispute between businessman in Bhilai, dispute between businessman of Asia's largest steel plant, durg news, tiranda.com, tirandaj news, Traders clash fiercely in this market of Bhilai, Union Leader, Union Officer