BHILAI. चिटफंड कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके निवेशकों को बड़ी राहत पहुंचायी जा रही है। सनसाइन हाईटेक इंफ्राकॉन लिमिटेड की संपत्ति को नीलाम किया गया है। चिटफंड कंपनियों के स्वामित्व की संपत्ति की नीलामी से प्राप्त 1.40 करोड़ रुपए की राशि निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी के चार डायरेक्टर व पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप चिटफंड कंपनियों के फरार पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी चल और अचल संपत्ति को नीलाम करने निवेशकों को राशि लौटाने के लिए निर्देश दे चुके है।
इसी के तहत दुर्ग के एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में शहर एएसपी संजय ध्रुव, ग्रामीण एएसपी अनंत साहू के पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही करते हुए जिले में चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध प्रकरणों में कंपनियों के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। साथ ही उनकी संपत्तियों को नीलाम भी किया जा रहा है।
निवेशकों ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि 16 मार्च 2017 को प्रार्थी मेघनाथ देशलहरे (36) पिता स्व.तन्नू दास देशलहरे सा. खम्हरिया थाना उतई की शिकायत पर चिटफंड कंपनी सनसाइन हाईटेक इन्फ्राकॉन लिमिटेड कंपनी द्वारा जमा राशि पांच वर्ष में दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी का मामला उतई थाने में पंजीबद्ध करवाया गया था। इसकी पुलिस ने विवेचना की और कंपनी के पदाधिारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और न्यायालय के आदेश के बाद कंपनी के चार डायरेक्टरों को जेल भेज दिया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रकरण में जांच के दौरान सनसाइन हाईटेक इन्फ्राकॉन लिमिटेड कंपनी के गिरफ्तार डायरेक्टर रमेशचंद्र नायक (37) पिता गणपत नायक ग्राम चायना सेमलखेड़ी राणापुर झाबुआ (म.प्र) के स्वामित्व की जिला बालोद अंतर्गत ग्राम बालोदगहन, तहसील गुरूर स्थित 0.62 हेक्टेयर भूमि को चिहिन्त कर कुर्की करने आदेश जारी किया गया था।
न्यायालय के आदेश के बाद बालोद कलेक्टर और गुरुर तहसीलदार द्वारा उक्त संपत्ति की नीलामी की गई, जिससे एक करोड़ चालीस लाख रुपए प्राप्त हुई। जिला कलेक्टर बालोद द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी की जाएगी। नीलामी राशि प्राप्त होते ही कंपनी के निवेशकों को राशि वितरण की जाएगी।
धमतरी की संपत्ति भी होगी कुर्क
अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी की धमतरी जिले में भी संपत्ति है। इसे भी जल्द कुर्क किया जाएगा। साथ ही कुर्की के बाद निवेशकों को उनकी संपत्ति लौटाई जाएगी।
Action on chit fund companies in Chhattisgarh, Balod News, Bhilai News, big action in Chhattisgarh, big action on chit fund company in Durg district, Chhattisgarh News, chhattisgarh police, dhamtari news, Durg District, durg news, Durg Police, government of Chhattisgarh is returning investors' money, movable and immovable properties of chit fund companies are being attached in Chhattisgarh