तीरंदाज डेस्क. इंडोनेशिया में शनिवार को हिंसा भड़क गई। एक मैच के दौरान यह भगदड़ हुई। यहां पहले तो दो प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच जीत-हार को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़कर हिंसक झड़क का रूप ले लिया। इसमें 130 से अधिक लोगों ने मौत की खबर आ रही है जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए है।

कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों की रिपोर्ट्स की माने तो किसी खेल के दौरान अब तक हुए यह सबसे बड़ी घटना थी, जिसमें सवा सौ ले ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसक झड़प तब भड़की जब मैच को हारता देख उस टीम के समर्थक भड़क गए और दर्शक दीर्घा से सीधे ग्राउंड के भीतर घूस गए। भीड़ के ग्राउंड में घुसते ही अन्य समर्थकों ने भी धावा बोल दिया। तो दूसरी टीम के प्रशंसक भी भड़क गए और अनियंत्रित भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी मच गई।

इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत में अरेमा फुटबॉल क्लब (FC) पर्सेबाया सुरबाया के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। अरेमा FC को हारता देख उसके समर्थक भड़क गए और मैदान में धावा बोल दिया। अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को आंसू गैस दागने पड़े, जिसके बाद स्टेडियम में और हिंसक बढ़ गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार हारती हुई टीम के समर्थक ग्राउंड की ओर बढ़े और पिच पर आ कर विरोधी टीम को खेलने से रोकने लगे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस के एक्शन से बैखलाए उक्त टीम के समर्थक और भड़क गए। गौरतलब है कि फुटबॉल स्पर्धा के दौरान इंडोनेशिया में हिंसक झड़प कोई नई बात नहीं है। वहीं अरेमा FC और पर्सेबाया सुरबाया को लंबे समय से चिर-प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।
टीम पर लगाया प्रतिबंध
इंडोनेशिया के फुटबाल एसोसिएशन ने उक्त घटना के बाद दुख व्यक्त किया और जांच के लिए टीम गठित किया गया है। एसोसिएशन ने खेद व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों से माफी मांगी और अरेमा FC को इस सीजन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

क्षमता से अधिक मौजूद थे दर्शक
मैच के दौरान कंजरुहान स्टेडियम में दर्शक क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे। स्टेडिमय की बैठक क्षमता 38 हजार है जबकि 42 हजार टिकट्स बेची गई थी।
गठित हुई जांच टीम
उक्त घटना के लिए जांच टीम गठित की गई है। साथ ही ‘टॉप फुटबॉल लीग’ के सभी मुकाबलों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने क्षमता से अधिक आए दर्शकों के जांच के आदेश दिए है। साथ ही वर्तमान स्थित को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम व आसपास जाने पर रोक लगा दी गई है।

राष्ट्रपति का आया बड़ा बयान
हादसे के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का बड़ा बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में फुटबॉल स्पर्धा के दौरान झड़क की यह आखिरी घटना होगी। उन्होंने कहा कि हम इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे।





































