TIRANDAJ RAISEN. हम में कई लोग कभी न कभी भक्ति भाव से उपवास (fasting) जरूर रखते है। इसमें भी लोगो की तरह-तरह की मान्यता होती है। कोई सारा दिन नामक नहीं खाता तो कोई एक टाइम ही खाना खाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन (raisen) जिले के बेगमगंज में अनोख उपवास रखा गया। बता दें बेगमगंज में जैन समाज ने पर्युषण पर्व (Paryushana festival) पर ई-उपवास (e-fasting) का सामूहिक आयोजन किया।
आप सोचेंगे कि ये ई-उपवास क्या है तो बात दें इसका मतलब है इंटरनेट मुक्त ‘उपवास’। जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन के आव्हान पर यह उपवास रखा गया। जैन समाज ने इस तरह के अनोखे उपवास का आयोजन इंटरनेट की लत छुड़वाने के लिए किया गया है।
बता दें पर्युषण पर्व के मौके पर रायसेन जिले के बेगमगंज में जैन समाज ने अनोखा उपवास रखने की पहल की है। जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। इस उपवास के बारे में जान कर लोगों में भी इसे करने की इक्छा हो रही हैं। लोगों का कहना हैं हम भी काम से काम महीने में एक बार तो ई उपवास जरूर करेंगे। इस अनोखे उपवास को डिजिटल फास्टिंग का नाम दिया गया है।
जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि आजकल के बच्चे, युवा, महिलाएं अपना अधिकतर समय इंटरनेट (internet) का उसे करते हैं। देखा जाए तो सभी को इस कि लत लग चुकी हैं। और ये लत इतनी जल्दी जाएगी भी नहीं, खासकर युवाओं में इसीलिए यह पहल हमने कि है। इस लत को धीरे-धीरे ही कम किया जा सकता हैं। इस उपवास में हम लोगों का मोबाइल मंदिर में 24 घंटे के लिए रख लेते हैं।
सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) लत समाज में ज्यादातर लोगों को लगी हुई हैं। इसीलिए हम इस उपवास के माध्यम से सभी को असली दुनिया का अनुभव लेना को कह रहें हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें मोबाइल फोन (phone), लैपटॉप (laptop)ओर टीवी (TV)जैसी चीजों का उपयोग उतना ही करना चाहिए जितना जरूरी है। हमें इन का आदि नहीं होना चाहिए।
digital fasting, Ghatisgarh News, internet addiction, internet free 'fasting', organizing unique fasting, Paryushan festival, President of Jain Samaj Akshay Jain, tirandaj.com, Unique fasting, अनोख उपवास, अनोखे उपवास का आयोजन, इंटरनेट की लत, घातीसग़ढ न्यूज़, डिजिटल फास्टिंग, तीरंदाज डॉट कॉम, पर्युषण पर्व इंटरनेट मुक्त 'उपवास' जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन