RAIPUR. आपके फोन में Jio, Airtel, या किसी भी अन्य कंपनी का नंबर हो, यदि नेटवर्क सही तरह से काम न करें तो यूजर्स कंपनी की सेवा से उब जाते हैं। वही प्लान की कीमत ज्यादा होने पर भी परेशान होने लगते हैं। ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता बचता है और वह है फोन नंबर Port कराने का। पर बहुत से यूजर्स को नहीं पता होता है कि वे अपने फोन नंबर को कैसे Port करवाएं। ऐसे में यदि आप अपने टेलिकॉम ऑपरेटर को चेंज करना चाहते हैं और आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है तो यहां हम आपको आज इसका बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
बताते चलें कि अगर एक ही टेलीकॉम सर्कल के अंदर यदि पोर्ट कराया जा रहा है तो सक्सेसफुल वेलिडेशन के बाद 3 दिन के अंदर नंबर एक्टिव हो जाता है। अगर आप टेलिकॉम सर्कल से बाहर नंबर पोर्ट करा रहे हैं तो नंबर एक्टिव होने में 5 दिन लगते हैं। वही जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व के ग्राहकों का नंबर पोर्ट होने में 15 वर्किंग डेज का समय लगता है। इस बिच आपकी सर्विसेज बंद नहीं होती है और प्रोसेस पूरा होने तक आप अपने पुराने सिम का उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर Port ऐसे करे
यूजर्स को सिम पोर्ट कराने के लिए अपने मौजूदा नंबर से 1900 पर एक SMS भेजना होता है। जैसे PORT 9811111111 मैसेज लिखकर आपको 1900 पर भेजना होगा। इस दौरान ऑपरेटर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 8 डिजिट का UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) सेंड (send ) करेगा। यह कोड नंबर मात्र 15 दिन तक मान्य होगा। इस कोड नंबर को लेकर अपने पास वाले के उस टेलीकॉम ऑपरेटर के पास जाएं, जिस कंपनी की सेवाएं आप लेना चाहते हैं। वहां स्टाफ को सिम पोर्ट करने के लिए कहें।
पोर्ट कराने के दौरान आपको अपने साथ अपना पासपोर्ट साइज की फोटो और पहचान प्रमाण कॉपी ले जाना होगा। कागज वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद आपकी मौजूद सिम बंद हो जाएगी और नई कंपनी की नई सिम मिल जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक सप्ताह तक पूरी हो जाएगी।
आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार किए जाने के बाद नया ऑपरेटर आपको मोबाइल सिम पोर्ट प्रोसेस के समय और तारीख के साथ एक मैसेज करेगा।इस प्रोसेस के दौरान आपकी फोन सर्विसेज करीब 2 घंटे के लिए बंद रहेंगी। इसके बाद आपको नया सिम कार्ड फोन में डालना होगा। और इसके बाद आप नई सर्विस का आनंद उठा पाएंगे।
Airtel, how to port the phone number, it is very easy to port the number, Jio, Mobile company plans are troubled by the network, telecom operator, tirandaj.com, Vodafone, टेलिकॉम ऑपरेटर, तीरंदाज डॉट कॉम, नंबर पोर्ट करना बेहद आसान, नेटवर्क से हैं परेशान, फोन नंबर को कैसे Port करवाएं, मोबाइल कंपनी के प्लान, वोडाफ़ोन