BILASPUR. जिले के सरकंडा (Sarkanda) थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा का न्यूड वीडियो (VIDEO) वायरल हो गया है। उसी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने यह करतूत की। 12वीं के दोनों छात्रों ने छात्रा को डरा-धमका कर उसी से उसका वीडियो बनवाया और उससे लेकर वायरल कर दिया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। वहीं दोनों आरोपी छात्र फरार हैं।
सरकंडा (Sarkanda) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8वीं की छात्रा की उक्त छात्रों से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों छात्रों से छात्रा चैटिंग करने लगी। चैटिंग के दौरान ही दोनों छात्रों ने छात्रा से न्यूड वीडिया बनाकर भेजने की मांग की। छात्रा के मना करने पर दोनों ने छात्रा को धमकी दी कि यदि वह ऐसा नहीं करती तो उसकी चैटिंग की बात फैलाकर उसे बदनाम कर देंगे।
दोनों छात्रों की धमकी से छात्रा डर गई और उनकी डिमांड के अनुसार अपना न्यूड वीडियो बनाकर भेज दिया। छात्रा ने न्यूड वीडियो बनाकर एक छात्र के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद दूसरे छात्र ने भी इस वीडियो को देखा और उसके बाद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। छात्रा की सहेलियों को इसकी जानकारी हुई तो इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में दोनों छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल दोनों छात्र फरार बताए जा रहे हैं।
12th student, 12वीं के छात्र, 8th student, ८वीं की छात्रा, Bilaspur, bilaspur news, CG Big News, CG News, Chhattisgarh, latest news, local news, nude video, sarkanda police station, tirandaj.com, छत्तीसगढ़, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, न्यूड वीडियाे, बिलासपुर, बिलासपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सरकंडा थाना, सीजी न्यूज, सीजी बिग न्यूज