बिलासपुर। जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस से बेख़ौफ़ बदमाश एक युवक को बीच सड़क में बैट और बेसबॉल बल्ले से पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट के इस वीडियो में जेल से छूटकर आए बदमाश की युवक बैट और डंडे से पिटाई कर रहे हैं। वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम शेख जिलानी और निशांत मेश्राम है।
बताया गया कि जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह आदतन बदमाश है। इसका नाम विक्की पांडेय है, जो सकरी में रहता है। हिस्ट्रीशीटर विक्की के खिलाफ जानलेवा हमला, घर में आग लगाने जैसे मामलों में अपराध दर्ज है। एक मामले में वह जेल में था, कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा है। इसकेबाद तीन दिन पहले रात के वक्त शहर के मगरपारा में कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने उसकी बल्ले और डंडे से पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा में विक्की पांडेय रंगदारी दिखा रहा था, जिसकी युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने बीच सड़क में मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सकरी थाने में भी दर्ज है केस
विक्की पांडेय के खिलाफ सकरी थाने में भी कई केस दर्ज है। उसने रंगदारी करते हुए चाकू से हमला कर घर में आग लगा दिया था। इसके साथ ही ढाबा में भी विवाद करते हुए युवकों पर चाकू से हमला कर दिया था। वह लंबे समय से जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है।
archers.com, deadly attack on historysheeter, fearless crooks from police, History sheeter hit with bat, hooliganism in Bilaspur, rising crime graph, tirandaj.com, अपराध का बढ़ता ग्राफ, तीरंदाज डॉट कॉम, पुलिस से बेख़ौफ़ बदमाश, बिलासपुर में गुंडई, हिस्ट्रीशीटर की बल्ले से ठुकाई, हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला