तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईटी के छापों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार को कहा कहा कि मैने पहले ही कहा था कि केन्द्रीय जांच एजेंसियां कभी भी छत्तीसगढ़ में रेड कर सकती हैं। अभी आईटी आई है पीछे-पीछे ईडी भी आएगी। उन्होंने कहा कि पहले आयकर विभाग की टीम आ गई है अभी आगे देखें कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी।
बता दें कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में ED व IT की टीमों की रेड पड़ने वाली है। उन्होंने कहा था कि केन्द्र सरकार लगातार केन्द्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और जहां भाजपा की सरकारे नहीं हैं वहां पर आईटी व ईडी की रेड पड़ना आम बात हो गई गई। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही छापे पड़ेंगे।
सच हुई सीएम भूपेश की भविष्यवाणी
एक तरह से सीएम भूपेश बघेल की भविष्य वाणी सच हो गई है। बुधवार को आईटी विभाग ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों में शराब, रियलस्टेट व स्टील से जुड़े कारोबारियों के यहां छापा मारा है। आईटी की टीमों ने रायपुर, बिलासपुर व रायगढ़ सहित कुछ अन्य जिलों में छापा मारा है। इस दौरान रायपुर के शराब कारोबारी के साथ ही यहां के स्टील कारोबारियों पर आईटी की रेड पड़ी है।
इन जगहों पर आईटी रेड की खबर
रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और दूसरे ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। रायपुर के ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील अग्रवाल व अनिल अग्रवाल के ठिकानों पर भी आईटी की रेड पड़ी है। इधर रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर भी आईटी की टीम ने धावा बोला है। सभी जगह पर आईटी की टीमें दस्तावेज जांच कर रही हैं।
CG News, chhattisgarh government, CM Baghel's taunt, CM Bhupesh Baghel, ED will also come now, income tax department, IT Raid in Chhattisgarh, Raipur News, अभी ईडी भी आएगी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ में आईटी रेड, छत्तीसगढ़ सरकार, तीरंदाज डॉट कॉम, रायपुर न्यूज, सीएम बघेल का तंज, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज