तीरंदाज, राजनांदगांव। कोरबा से नागपुर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह डिरेल हो गई। शिवनाथ के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे का कारण तो पता नहीं चला है लेकिन हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंच गए। डिरेल हुए डिब्बों को हटाकर शिवनाथ को इतवारी के लिए रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यह हादसा आज तड़के 3:45 बजे की बताई जा रही है। कोरबा से इतवारी जा रही गाड़ी संख्या18239 शिवनाथ एक्सप्रेस जैसे ही डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में दाखिल हुई उसकी दो बोगियां डिरेल हो गई।
डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यह हादस 4 नंबर ट्रैक पर हुआ। हादसे में किसी यात्री के नुकसान नहीं पहुंचा है। स्टॉपेज होने के कारण ट्रेन की गति काफी धीमी थी इसके कारण यात्रियों को झटका जरूर लगा। सूचना मिलते के बाद मौके पर डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे।
महाराष्ट्र के गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। डोंगरगढ़ में फिलहाल राहत कार्य जारी है और डिरेल बोगी को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारी हादसे का के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं रेलवे की ओर से हादसे के कारण को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
डिरेल डिब्बों को हटाकर रवाना किया गया ट्रेन
डिरेल होने के बाद ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों का हटाकर ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। बता दें शिवनाथ एक्सप्रेस इन दिनों चार से पांच घटे की देरी से चल रही है। वहीं डोंगरगढ़ में हादसा होने के बादट ट्रेन और ज्यादा लेट हो गई। सुबह 10 बजे तक ट्रेन अपने गंतव्य स्थान इतवारी तक नहीं पहुंच पाई है। इसके कारण इतवारी से बिलासपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी को रीशेड्यूल कर दिया गया है।
Breaking news, Chhattisgarh, dongargarh railway station, hindi news, local news, Major accident, Railway News, rajnandgaon news, shivnath express derailed, two coaches derailed, छत्तीसगढ़ृ, डिरेल हुई शिवनाथ एक्सप्रेस, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन, तीरंदाज डॉट कॉम, दो कोच पटरी से उतरे, बड़ा हादसा, ब्रेकिंग न्यूज, राजनांदगांव न्यूज, रेलवे न्यूज, लोकल न्यूज, हिन्दी न्यूज