तीरंदाज, डेस्क। अंतागढ़ के सीईओ ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ आग उगली है। डीए व एचआरए बढ़ाने के लिए चल रहे प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को गेढ़ी चढ़ने से फुर्सत नहीं है। तीजा पोला में नाचने से फुर्सत नहीं है। यही नहीं सीईओ साहब ने सरकार की योजनाओं को भी पूंजीपतियों के लिए बनाई गई योजनाएं बताई है। सीईओ के इस भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ को कलेक्टर ने शोकाज नोटिस जारी कर जांच टीम का गठन् कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डीए और एचआरए बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कर्मचारी-अधिकारी संगठनों की अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है। सभी जिलों में सरकारी कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंतागढ़ में भी कर्मचारी व अधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान अंतागढ़ जनपद सीईओ पीआर साहू भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान माइक थाम कर सीईओ ने प्रदेश सरकार की योजनाओं व सीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में CEO पीआर साहू ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना पर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी योजनाएं अपने नेता मंत्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई है। उन्होंने यहां तक कि धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए देकर छोटे किसानों का नहीं बल्कि बड़े किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विधायकों का वेतन बढ़ाए जाने पर भी सवाल उठाया।
वायरल वीडियो में सीईओ कह रहे हैं हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास 150 एकड़ से ज्यादा खेत है। कृषि मंत्री के पास 150 एकड़ खेत है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के पास भी 150 एकड़ से ज्यादा खेत हैं। सरकार इस योजना से ऐसे ही नेताओं का भला हो रहा है। 8 एकड़ वालों को कितना रुपए मिल जाएगा यह सोचें। इस दौरान सीईओ यह भी कह रहे हैं कि हमे ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जिसे गेढ़ी चढ़ने से फुर्सत नहीं और तीजा पोला में नाचने से फुर्सत नहीं।
डीए व एचआरए पर सीईओ साहू ने कहा कि भारत सरकार का नियम कहता है कि हर साल कम से कम दो बार बढ़ती मुद्रा स्फिति और बढ़ती मंहगाई के अनुरूप कर्मचारियों मंहगाई भत्ता पुनरक्षित किया जाएगा। पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ है जो 22 प्रतिशत पर लटका हुआ है। गुजरात 38 प्रतिशत, केन्द्र सरकार 38 प्रतिशत दे रहा है, उत्तर प्रदेश 34 प्रतिशत है। राजस्थान में 34 प्रतिशत दे रहा है। तेलंगाना 27.5 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। सबसे कम छत्तीसगढ़ 22 प्रतिशत है।
कलेक्टर ने जारी किया शोकाज नोटिस
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कांकेर जिला कलेक्टर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जनपद CEO पीआर साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यही नहीं उन्होंने नोटिस जारी कर तीन दिन में इसका जवाब देने को भी कहा है। इस पूरे मामले की जांच के लिए कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच समिति भी गठित कर दी है।
Antagarh CEO, Antagarh News, CEO opened fire, CG Latest News, CG News, Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel, CM has no time to climb the hill, Kanker, अंतागढ़ न्यूज, अंतागढ़ सीईओ, कांकेर, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सीईओ ने उगली आग, सीएम को गेढ़ी चढ़ने से फुर्सत नही, सीजी न्यूज, सीजी लेटेस्ट न्यूज