तीरंदाज, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के संबंध में वर्चुअल बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान उन्होंने राज्यों को अलर्ट किया साथ ही पेट्रोल डीजल को लेकर भी राज्यों काे नसीहत दी। खासकर कांग्रेस शासित राज्यों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने पेट्रोल व डीजल पर वैट घटने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने अभी तक अपने यहां वैट में कटौती नहीं की है जिसके कारण लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में अंतर का उद्हारण दिया। इस दौरान उन्होंने मुंबई का जिक्र किया जहां पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है। पीएम ने कहा कि मुंबई में 120 रुपए लीटर पेट्रोल है, जबकि पड़ोस के ही केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव में यह 102 रुपए है। इस तरह उन्होंने कुछ और राज्यों में दरों का अंतर गिनाया।
सीएम बघेल हुए शामिल
सीएम बघेल हुए शामिल मोदी द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम बघेल ने बताई राज्य की स्थिति
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना को लेकर राज्य की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण से उभर चुका है। वर्तमान में यहां कोरोना के नए केस सिंगल डिजिट में मिल रहे हैं। कई जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। इसके बाद भी प्रदेश में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है। अन्य राज्यों में केस बढ़ने के बाद भी प्रदेश की वर्तमान स्थिति काफी बेहतर है।
पीएम मोदी ने कहा सभी साथ मिलकर चलें
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया, उसने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। ये स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं, ऐसे में कोरोना केस के बढ़ने से कहीं न कहीं अभिभावकों की चिंता बढ़ रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि छह से 12 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की अनुमति मिल गई है। पहले की तरह स्कूल में विशेष अभियान चलाने की जरूरत होगी। इसके लिए सभी राज्य स्कूलों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाएं जिससे इस ग्रुप के सभी बच्चों को वक्सीन लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम चलता रहना चाहिए। अगर कहीं कोई समस्या है, उसे उच्च स्तर पर सुलझाया जाए।
एक दिन में कोरोना के मामलों में 18 फीसदी बढ़ोत्तरी
कोरोना संक्रमण का लेकर भले ही छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर है लेकिन अन्य राज्यों में केस बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए मामलों में मंगलवार के मुकाबले 17.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,30,65,496 हो गई है। इस दौरान 32 और लोगों की मौत हुई है। इसके देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,23,654 पर पहुंच गई है।
Central Govt, CG Govt, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, CM Baghel also attended, Corona in Chhattishgarh, corona in India, Covid-19, latest news, PM Modi's meeting on Covid, PM Narendra Modi, PM said if the state reduces VAT, raised the issue of VAT, Talks to the Chief Ministers of all the states, then there will be relief from inflationPM Modi's meeting on Covid, tirandaj.com, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम