राजनांदगांव। जिले से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। दंडकारण्य बंद के दौरान नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुल निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले मिक्उचर मशीनों को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं यहां सीमेंट की बोरियों को भी फाड़कर फेंक दिया। नक्सलियों ने मिक्चर मशीन से डीजल निकाल कर उसमें आग लगाई।
बता दें माओवादियों ने 25 अप्रैल को दंडकारण्य बंद का ऐलान किया था। इस दौरान सुकुमा, दंतेवाड़ा व बीजापुर सहित सभी नक्सली क्षेत्रों में बैनर जगह बैनर लगाए। इसी दंडकारण्य बंद के दौरान नक्सलियों ने देर 25 अप्रैल की देर रात गडचिरौली में पुल निर्माण में लगी मिक्सर मशीनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है इस दौरान बड़ी संख्या में यहां नक्सली पहुंचे थे।
जवानों ने शुरू की सर्चिंग
नक्सलियों ने मिक्चर मशीनों को आग लगाने व सीमेंट कीर बोरियों को फाड़कर फेंकने की वारदात को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील के कोठी-मरकणार मार्ग पर अंजाम दिया। यहां कुक्कुमेठा से लस्कर के बीच पुल निर्माण का काम चल रहा था।
बताया जा रहा है कि देर रात बड़ी संख्या में नक्सली यहां पहुंचे और 2 मिक्चर मशीन में आग लगाकर व सीमेंट की बोरियों को फेंक कर जंगल की ओर चल दिए। इसकी जानकारी मिलने के बाद सुबह मौके पर पहुंचे जवानों ने सर्चिंग की लेकिन किसी भी नक्सली तक नहीं पहुंचे।
सुकुमा में किया कैंप पर हमला
बता दें दंडकारण्य बंद के दौरान सोमवार रात को नक्सलियों ने सुकुमा में सुरक्षाबलों के कैंप पर भी हमला किया था। बीती रात 9 बजे के बाद सुकुमा के पोटकपल्ली कैंप में नक्सलियों द्वारा कैंप पर बीजीएल रॉकेट दागे। कैंप में पांच बम गिरे लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इधर जवानों ने मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू की। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। यहां भी जवानों द्वारा जंगल में नक्सलियों के लिए सर्चिंग की जा रही है।
chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Gadchirouli, latest news, machines were engaged in bridge construction, Naxali attack, Naxalites set fire to mixer machines, on Chhattisgarh-Maharashtra border, Rajnandgaun News, tirandaj.com, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम