कांकेर। जब से आईपीएल शुरू हुआ है इससे जुड़े सट्टे का कारोबार भी फल-फूल रहा है। छत्तीसगढ़ में सट्टेबाज करोड़ों में खेल रहे हैं। आज कांकेर पुलिस ने ऐसे ही आईपीएल सट्टे के मामले में बड़ा भंडाफोड़ किया है। इसके तार दुबई से जुड़े हैं। आरोपियों में तीन राज्य से शामिल हैं।
कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों के आईपीएल सट्टे के कारोबार में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए की नगदी रकम सहित 20 लाख की संपत्ति भी बरामद की है।
जानकारी अनुसार कांकेर पुलिस ने सट्टे के कालेकारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सटोरियों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 सटोरियों को धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लेपटॉप मे करोड़ों के ट्रांजेक्शन भी मिला है। वहीं आईपीएल सट्टे के दुबई से तार जुड़े होने के अहम सबूत भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
कांकेर पुलिस के अनुसार पकड़े गए 7 आरोपियों में 3 अलग-अलग राज्य से हैं। सभी आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंक के 35 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। बताया गया कि इसमें कुछ एटीएम कार्ड किराए पर कारोबार में उपयोग करने लाया गया था।
आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम रवाना की गई है। ये 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।
बता दें कि आइपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के साथ ही राज्य में सटोरिए सक्रिय हैं। राज्य में लगातार कार्रवाई में आईपीएल से जुड़े अब तक लगभग 90 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। गत दिनों दुर्ग पुलिस टीम ने शहर के सिमगा मार्ग स्थित सीजी 25 ढाबा में दबिश देकर आईपीएल से जुड़े सट्टेबाज युवक को गिरफ्तार किया था। उससे भी सट्टा-पट्टी के साथ बड़ी राशि जप्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में 90 से अधिक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इधर आईपीएल के चक्कर में अधिक पैसा कमाने के फेर में बड़ी राशि गंवा रहे हैं। युवा पीढ़ी सट्टे के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो रही है।
आइपीएल सट्टे के चंगुल में फंसकर बीते साल कुछ युवाओं ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने वालों में एक नाबालिग भी शामिल था। मामले में लोगों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई नाकाफी। सटोरियों को चिन्हांकित कर लगातार कार्रवाई की जानी चाहिए।
(TNS)