नई दिल्ली। इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये लोगों को ठगने की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में देश के सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी की घटनाओं से सतर्क करने के लिए ट्विटर पर पोस्ट की है।
ऑनलाइन लेन-देन के बढ़ते उपयोग के कारण साइबर अपराध की घटनाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आजकल अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में एसबीआई ने अपने करोड़ों बैंक ग्राहकों को इस बारे में सचेत करने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर ग्राहकों को सचेत किया है।
सबसे पहले असम CID द्वारा दो नंबरों की मिल रही शिकायतों को देखते हुए इनसे बचने की सलाह दी गई थी। इसके बाद बैंक ने दोनों फोन नंबर 91-8294710946 और +91-7362951973 से सावधान रहने को कहा है। बैंक ने कहा कि पिछले कुछ समय से अपराधी इन दो नंबरों से कॉल करते हैं और लोगों से केवाईसी अपडेट करने को कहते हैं। इसलिए ग्राहक ऐसी कॉल के झांसे में न आएं और किसी भी तरह के फिशिंग लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
इस तरह के झांसे में न आएं लोग
किसी भी तरह के प्रलोभन में न फंसे। फ्री गिफ्ट मिलने, केवाईसी अपडेट करने, बैंक खाता बंद होने के नाम पर झांसे में लेकर सायबर ठग लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के किसी झांसे में न आएं। अनजान नंबर से भेजे गए किसी लिंक को क्लिक न करें और न ही किसी थर्ड पार्टी एप को अपने फोन में अपलोड करें।
इन बातों का रखें ध्यान
– समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें। पासवर्ड को मजबूत बनाएं।
– SBI से संपर्क करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर ही कॉल करें।
– धोखाधड़ी के शिकार होने पर https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज कराएं।
– अपने व्यक्तिगत विवरण और बैंक खाते की जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करें।
– क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पिन का पासवर्ड कहीं न लिखें, किसी को न बताएं।
– सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।