भिलाई। गणित का नाम सुनते ही तमाम स्टूडेंट को पसीना आ जाता है। लेकिन पांचवीं कक्षा के एक छात्र के लिए यह न केवल मजेदार विषय है, बल्कि वह इस विषय का गुरु बनकर उभरा है। नाम है शिवांश साहू।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में माइलस्टोन अकेडमी के पांचवीं कक्षा के छात्र शिवांश ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। छात्र ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक दो नहीं पूरे तीन पुरस्कार जीत लिए। यह पुरस्कार शिवांश ने अलग-अलग कैटेगरी में जीते हैं।
शिवांश साहू ने सातवीं वार्षिक अंतरराष्ट्रीय एबेकस वैदिक और मेंटल मैथ्स ओलंपियाड में परचम लहराया है। शिवांश ने वैशाली नगर में दिसम्बर 2021 से फरवरी 2022 तक हुई राष्ट्रीय एसेंट अबेकस और ब्रेन जिम प्रतियोगिता में लेवल -1 के बीटा ग्रुप में दूसरा स्थान, थीटा ग्रुप में तीसरा स्थान तथा गामा ग्रुप में सातवां स्थान प्राप्त किया।
शिवांश ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ माइलस्टोन अकेडमी, बल्कि अपने माता-पिता और छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन किया है। शिवांश साहू के पिता महेश कुमार साहू तथा माता अंजनी साहू पुत्र की सफलता पर गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं।
छात्र की सफलता पर गर्व
माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने कहा कि शिवांश साहू की सफलता पर पूरे स्कूल को गर्व है। शिवांश अभी कक्षा पांचवीं में है। पूरे स्कूल की ओर से शिवांश को शुभकामनाएं। शिवांश साहू इसी तरह अपने बुद्धि कौशल से आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में स्कूल और राज्य का नाम रोशन करे, यही हमारी कामना है।