रायगढ़। जिले में हाथियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन में दो महिलाओं को हाथियों ने मार दिया है। वहीं हाथियों का दल लगातार क्षेत्र के खेतों को नुकसाल पहुंचा रहा है। ताजा मामले में हाथियों के दल ने जिले के धर्मजय गढ़ में गर्भवती महिला व एक वृद्धा को मार दिया। वन विभाग की टीम गांव में पहुंची है लेकिन हाथियों के दल को काबू में नहीं किया जा सका है।

जिले में हाथियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन में दो महिलाओं को हाथियों ने मार दिया है। वहीं हाथियों का दल लगातार क्षेत्र के खेतों को नुकसाल पहुंचा रहा है।
बता दें रायगढ़ में इन दिनों हाथियों का झुंड घूम रहा है। हाथियों के इस झुंड में दस हाथी होने के बात कही जा रही है। आसपास के गावों में यह हार्थी लगातार उत्पात मचा रहे है। कहीं यह हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। रायगढ़ जिले के धर्मजय गढ़ में हाथियों के झ़ुंड ने दो महिलाओं को मार दिया है। इसमें एक गर्भवती महिला भी है जिसे हाथियों के झुंड ने पटक कर मार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तियों में घुसे हाथियों के दल ने एक गर्भवती महिला को पटककर मार डाला। वहीं दूसरी बस्ती में एक वृद्धा को कुचल दिया। घटना कापू वनांचल के आदिवासी इलाके की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन हाथियों के गांव में ही डेरा डाले होने के कारण वन विभाग का अमला गांव में नहीं जा पाया।
देर रात गर्भवती महिला को पटक कर मारा
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तासरई गांव में रहने वाली 36 वर्षीय सबीना बाई गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद लभग डेढ़ बजे हाथी गांव में घुरे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान गर्भवती सबीना बाई को पटक कर मार डाला। वहीं दूसरे मामले में चिखलापानी निवासी 70 वर्षीय इंजोरी बाई खाना खाने के बाद सो रही थी तभी हाथियों का दल घर में घुस गया और वृद्धा को कुचल दिया। घर के बाकी लोग जान बचाने के लिए छिप गए थे।