रिसाली। शहर को सुंदर बनाने और स्वच्छ रखने का बीड़ा महिलाओं ने भी उठाया है। मंगलवार को कुमकुम स्वसहायता की महिलाएं हाथों में नीला व हरा डिब्बा लेकर निचली बस्ती तक पहुंची। वही लोक कलाकार स्वच्छता का अलख जगाने चैक चैराहों पर नाटक के साथ संगीतमय प्रस्तुती दे रहे है। आयुक्त के निर्देश पर निगम क्षेत्र में स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आने की कवायद की जा रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोक कलाकार गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रख सफाई मित्र को देने के साथ ही सैप्टिक टैंक को साल में दो बार अवश्य साफ कराने नाटक तैयार कर गली मुहल्ले में प्रस्तुत कर रहे है। इसके माध्यम से कलाकार लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं।
वार्डों को बेहतर करने आगे आ रही महिलाएं
निगम क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य और पॉश कॉलोनी को सुंदर व स्वच्छ बनाने और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन ने महिला स्वसहायता को दी है। साथ ही टास्क दिया है कि वे अधिक से अधिक घरों तक पहुंचे। बेहतर कार्य करने पर महिला स्वसहायता समूह को पुरस्कृत किया जाएगा। रिसाली निगम को स्वच्छ रखने महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर व निगम आयुक्त आशीष देवांगन का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे है।
लघु फिल्म का भी होगा प्रदर्शन
रिसाली निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लघु फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम आए फिल्म को 5 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। लघु फिल्म का प्रदर्शन 10 फरवरी को किया जाएगा। नगर निगम द्वारा लघु फिल्म की प्रविष्टियां 9 फरवरी तक जमा करने के निर्देश भी दिए हैं। बेस्ट लघु फिल्म का चयन करने के लिए जजों की टीम भी रहेगी। जजेस के निर्णय के आधार पर ही बेस्ट का चयन किया जाएगा।