तीरंदाज डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं व 12वीं कक्षा के टर्म 2 की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। 26 अप्रैल से 10वीं व 12वीं के टाइम की परीक्षाएं आयोजित किए जाएंगे। सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का पैटर्न ठीक वैसे ही रहेगा जैसा सैंपल पेपर में दिया गया है। छात्र सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि करोना संक्रमन के कारण देशभर में स्कूल एजुकेशन का शेड्यूल बिगड़ा है। तीसरी लहर के दौरान सीबीएसई ने भी इसमें परिवर्तन किया था। सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दो टर्म में कराने का निर्देश दिया था। इसके तहत पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर महीने में हुई। वहीं अब दूसरे टर्म की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। 26 अप्रैल से 10वीं एवं 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को लेकर विषयानुसार डेटशीट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
सीबीएसई द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार टर्न 1 की परीक्षाओं के आयोजन के बाद माना जा रहा था कि इसके परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ सीबीएसई ने अब तक टर्म 1 की परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए हैं। वहीं अब टर्म 2 की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि टर्म के परीक्षा 1 का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा, लेकिन इसे फाइनल नहीं किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 जारी करेगा। कक्षा 10 वीं व 12 वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। सीबीएसई के अनुसार वह प्राप्त अंकों के रूप में रिजल्ट घोषित करेगा। टर्म I परीक्षा के बाद किसी भी छात्र को पास, कम्पार्टमेंट या एसेंशियल रिपीट की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। कक्षा 10 वीं व 12 वीं का अंतिम परीक्षा परिणाम टर्म 2 परीक्षाओं के बाद ही घोषित किया जाएगा।