तीरंदाज स्पोर्टस् डेस्क। 6 फरवरी से शुरू होने वाली भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के आठ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मारे गए हैं। बीसीसीआई ने एहतियातन पूरी भारतीय टीम को आइसोलेशन में रखा है। कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की विशेष निगरानी की जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व मेडिकल टीम लगातार इनपर नजर रखे हुए है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अरुण धूमल ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोरोना होने की पुष्टि की है। जिन खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण हुआ है, उनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयश अय्यर, नवदीप सैनी के नाम प्रमुख है। एक साथ इतने खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने पर बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि स्टैंडबाई खिलाड़ियों को अब मौका मिल सकता है। जल्द ही बीसीसीआई इसकी घोषणा करेगी।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे व तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। 6 फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच होगा। दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा। तीनो वनडे मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के बाद इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में 3 टी-20 मैचों की सीरीज होगी।
टी-20 सीरीज के मैच 16 फरवरी, 18 फरवरी व 20 फरवरी को होंगे। टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। हिटमैन रोहित शर्मा पहली बार फुल टाइम वनडे कप्तान के तौर पर इस सीरीज में उतरेंगे। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा के लिए यह पहली सीरीज हो। इधर बीसीसीआई ने स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पीनर साईं किशोर को रखा है। बताया जा रहा है कि वनडे सीरीज में अब इन खिलाडियों को मौका मिलेगा। फिलहाल इसे लेकर अधिकारिक घोषणा की जानी है।