भिलाई। नवगठित रिसली नगर निगम में महापौर व सभापति चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ बाहर जाने वाले पार्षद नामांकन के समय फिर वापस लौटे हैं। कांग्रेस की ओर से महापौर के लिए शशि सिन्हा ने नामांकन भरा। वहीं सभापति के लिए केशव बंछोर ने नामांकन दाखिल किया। इधर भाजपा की ओर से भी महापौर के लिए रमा साहू व सभापति के लिए धर्मेन्द्र भगत ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिले के बाद 12:00 से 1:00 के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 1:00 बजे से 2:00 के बीच महापौर व सभापति चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद गणना होगी और महापौर व सभापति की घोषणा कर दी जाएगी। नगर निगम रिसाली के 40 पार्षदों को कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज सुबह 10:00 बजे शपथ दिलाई। शपथ के बाद अब महापौर व सभापति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिले के बाद यह तो तय माना जा रहा है कि कांग्रेस के महापौर व सभापति बनेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी नॉक आउट करने के बजाए मैदान में उतर गई है सांसद विजय बघेल के दिशा निर्देश पर यहां उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है।
आज ही लौटे हैं अज्ञातवास से
बता दें चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने पार्षदों को बिखरने से बचाने के लिए कड़ी मोर्चाबंदी कर रखी थी। रिसाली के कांग्रेस के पार्षदों को शुरुआती कुछ दिन तो शहर में ही रहने दिया गया उसके बाद उन्हें भी टूर पर भेज दिया गया था। कांग्रेस पार्षदों को मध्य प्रदेश टूर पर भेजा गया था। सभी पार्षद आज सुबह शपथ ग्रहण समारोह में सीधे पहुंचे।उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी साथ रहे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पूरे समय पार्षदों के साथ ही दिखे।