भिलाई। नगर निगम भिलाई सहित अन्य निगमों में पदभार ग्रहण समारोह के बाद कोरोना बम फूटा है। पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव व भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि पदभार ग्रहण में समारोह में शामिल अन्य मंत्री व कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।
बता दें नगर निगम भिलाई सहित रिसाली व भिलाई चरोदा निगम में 8 जनवरी को पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किए गए थे। समारोह के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे। वहीं समारोह में कांग्रेस के पार्षद भी शामिल हुए। पदभार ग्रहण समारोह के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। सबसे पहले पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है और संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने व होम आइसोलेशन में रहने की अपील भी की है।
इधर मंगलवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देवेंद्र यादव तीसरी बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आए । इससे पहले वह कोरोना की पहली व दूसरी लहर में भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि विधायक देवेंद्र यादव की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन स्पष्ट सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि महापौर देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
इसी कड़ी में नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसके बाद उन्होंने rt-pcr जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने के बाद महापौर नीरज पाल ने स्वयं को आइसोलेट करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। महापौर नीरज पाल ने कहा है कि क्वारंटाइन अवधि के दौरान वह किसी भी जनसंपर्क में 1 सप्ताह तक भाग नहीं लेंगे। महापौर ने यह भी अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी आए हो वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें और आवश्यक होने पर अपना कोविड जांच अवश्य करा लें।