रायपुर। कोरोना संक्रमितों के टीकाकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। यह गाइड लाइन कोरोना संक्रमितों के टीकाकरण को लेकर है। हाल के दिनों मे लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए वैक्सीनेशन के लिए यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 पीड़ित व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने के तीन माह बाद कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाना है। यह गाइडलाइन स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाए जा रहे प्रिकॉशन डोज के साथ ही सभी आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए प्रभावी होगा।
इधर छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल भी जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के पांच फीसदी सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय यह जानने के लिए लिया है कि संक्रमण से मरने वाले मरीजों में ओमिक्रॉन या कोई और वैरिएंट तो नहीं है।
सीएम बघेल ने जताई थी चिंता
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही मौतों को लेकर सीएम बघेल भी अपनी चिंता जता चुके हैं। खासकर एक दिन में 15 मौतों के बाद सीएम ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया था। इसके एक दिन बाद प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख सचिव भी बदल दिया गया। डॉ. आलोक शुक्ला की जगह पर डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मौतों को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्टीकरण दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरने वालों में कोविड के साथ ही अन्य गंभीर बीमारियां थी। प्रदेश में हो रही मौतों में 60 फीसदी से ज्यादा लोगों के दूसरी बीमारियां मिली हैं।