तीरंदाज डेस्क। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रपति के संसद भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सेंट्रल हॉल में अभिभाषण देने के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत कर दी। अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी का ये तीसरा वर्ष है। इस दौरान हमने भारत के लोगों की लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को और मजबूत होते देखा है।
70% लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, भारत में बन रही वैक्सीन पूरी दुनिया को महामारी से मुक्त कराने और करोड़ों लोगों का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आज देश में 90 प्रतिशत से अधिक वयस्क नागरिकों को टीके की एक डोज लग चुकी है। वहीं, 70 प्रतिशत से अधिक लोग को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं।
सरकार ने 64 हजार करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की थी, जो सराहनीय उदाहरण है. इससे न केवल वर्तमान की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाले संकटों के लिए भी देश को तैयार किया जा सकेगा।
देश में राष्ट्रीय राजमार्गों 1.40 लाख KM से अधिक लंबे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा मार्च 2014 में हमारे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 90 हजार किलोमीटर थी, जबकि आज उनकी लंबाई बढ़कर एक लाख चालीस हजार किलोमीटर से अधिक हो गई है। देश में 11 नई मेट्रो लाइन्स पर सेवाएं शुरू की गई हैं, जिनका लाभ आठ राज्यों में लाखों लोगों को हर दिन मिल रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 83 एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के निर्माण के लिए अनुबंध किए गए हैं। सरकार ने ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को 7 Defence PSUs का रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ‘
इंटरनेट और स्मार्ट फोन सस्ते
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, सरकार की नीतियों की वजह से आज भारत उन देशों में है जहां इंटरनेट की कीमत सबसे कम है, स्मार्ट फोन की कीमत भी सबसे कम है। इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को मिल रहा है। आज भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बनकर उभरा है। इससे भारत के लाखों युवाओं को रोजगार भी मिला है।