भिलाई। कोरोना संक्रमण के लिहाज से दिसंबर माह छत्तीसगढ़ के लिए सही नहीं जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण 46 नए केस सामने आए। खासबात यह है इस दौरान टेस्ट औसतन कम हुए। इसकी वजह से प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट भी काफी बढ़ गया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 11 हजार 300 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें पॉजिटिविटी रेट 0.41 प्रतिशत रहा है। दिसंबर माह में यह पांचवा मौका है जब प्रदेश के संक्रमितों की संख्या 40 के पार पहुंची है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों के दोरान कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मामले रायगढ़ जिले में सामने आए। यहां पर कोरोना के कुल 14 मामले सामने आए। रायगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण काफी बढ़ा है। यहां बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़ के नवोदय स्कूल के 23 बच्चें कोरोना संक्रमित निकले हैं। रायगढ़ के अलावा दुर्ग व रायपुर में 7-7 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा जांजगीर में भी 6 नए केस दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुतिबक 46 नए केस मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1007623 हो गई है। वहीं इस बीच प्रदेश में 29 लोग स्वस्थ हुए हैं इसके साथ ही प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 9 लाख 93 हजार 696 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई। अब तक प्रदेश में कुल 13 हजार 597 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई जिसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 330 है।
18 जिलों में नया मामला नहीं
इधर राहत यह है कि प्रदेश के 18 जिलों राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बलौदाबाजार, कोरबा, बस्तर एवं दंतेवाड़ा से 1-1, बिलासपुर से 3, सूरजपुर से 4 कोरोना संक्रमित पाए गए।