रायपुर। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। दरअसल, देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों की रफ्तार एक बार फिर 10 हजार प्रतिदिन के आंकड़े पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार बीते सात दिन में देश में 72 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। जबकि प्रदेश में इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक केस मिले हैं, यानी हर दिन का औसत करीब 26 केस प्रतिदिन पर आ गया है। वहीं सक्रिय मरीजों (Active Patient) की बात करें तो देश के करीब 0.24 प्रतिशत एक्टिव केस अभी भी छत्तीसगढ़ में है।
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Patient) की संख्या 1.18 लाख से अधिक है। प्रदेश में अस्पताल या घर में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या 325 से ज्यादा है। पूरे देश में इस वक्त कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव केस 58 हजार से अधिक केरल में है, उसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 13,454 से अधिक पर बनी हुई है। हालांकि देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना अब लगभग खत्म जैसी स्थिति में है। छत्तीसगढ़ में लगातार केस मिल रहे हैं। इसको लेकर जानकारों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति आगे भी ऐसे ही उतार चढ़ाव भरी रह सकती है।
सात दिन में नए केस
तारीख देश प्रदेश
16 नवंबर 8865 20
17 नवंबर 10917 27
18 नवंबर 11919 26
19 नवंबर 11106 35
20 नवंबर 10302 24
21 नवंबर 10488 24
22 नंवबर 8488 16
23 नवंबर — 39
24 नवंबर 12907 19
इन राज्यों में एक्टिव केस ज्यादा
राज्य सक्रिय मरीज
केरल 58 हजार प्लस
महाराष्ट्र 13 हजार प्लस
तमिलनाडु 8 हजार प्लस
कर्नाटक 7 हजार प्लस
प. बंगाल 8 हजार प्लस
छत्तीसगढ़ 325 प्लस
(TNS)