धमतरी। जिले में दहशत (Panic) फैलाने वाला आदमखोर तेंदुआ (Man-Eating Lleopard,)पकड़ा गया। दरअसल, पिछले दिन इस तेंदुआ ने एक 6 साल के बच्चे की भी जान ले ली थी। वन विभाग (forest department) इस तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश में था, आखिरकार आज इस तेंदुआ को पकड़ने में वन विभाग को कामयाबी मिल गई।
जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों बाद तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ। फिलहाल तेंदुए को सिहावा थाना परिसर में रखा गया है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सिहावा इलाके में अलग-अलग स्थान पर केज लगाया था। आज सुबह सिहावा श्रृंगीऋषि पहाड़ी गुफा के नीचे रखे एक पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया है। इससे सिहावा-नगरी इलाके के ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सिहावा क्षेत्र के ग्राम घुरुडीह थाना कूदाई में ओडिशा से कुछ लोग घूमने आए थे। वह श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर बने बजरंग बली की मूर्ति के पास भ्रमण कर रहे थे, तभी तेंदुआ 6 वर्षीय अविनाश को उठा कर ले गया। लोगों ने जब बच्चे को चंगुल से छुड़ाया, तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी, बाद में बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
(TNS)