GARIYABAND. प्रदेश में नक्सलियों का आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले का है। यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण की फिर एक बार पुलिस से मुखबिरी करने के शक में हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कल देर रात नक्सली ग्रामीण को उसके घर से उठाकर ले गए थे। जिसके बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की खरीपथरा के जंगल में हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।
इसके साथ ही उदंती डिविजन कमेटी नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी कर मृत की हत्या की वजह भी बताई गई है। उन्होंने लिखा है कि मुखबिरी करने के चलते ही ग्रामीण की हत्या की गई है। आज ही दंतेवाड़ा में गीदम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तुमनार साप्ताहिक बाजार स्थल से 05 किलो की आईईडी बरामद की है। इसके साथ ही जवानों ने बैटरी और वायर भी बरामद किया है। जिसे मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया है। एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है ।
इससे पहले भी दे चुके घटना को अंजाम
कोंडागांव के पुगारपाल थाना क्षेत्र में माओवादियों ने 6 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। वहीं पुलिस मुखबिरी के शक में पहले भी एक ग्रामीण की हत्या कर गांव में शव को फेंक दिया गया था। माओवादियों ने इसके शव में भी पर्चे फेंके थे, वहीं चार अन्य ग्रमीणों को रिहा कर दिया था।
इसके अलावा बीते शनिवार को नक्सली कोंडागांव जिले के तुमड़ीपारा के खासपारा पहुंचे थे। जहां उन्होंने 06 ग्रामीणों में 04 को रिहा कर दिया था। जबकि 02 को बंधक बना कर रखा था। वहीं एक ग्रामीण को पुलिस से मुखबिरी करने के शक में उसको मार दिया।