JANJGIR. जांजगीर में आज भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने इस दौरान गोठान के साथ ही शराब घोटाले के मामले में सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि 15वें वित्त और मनरेगा की राशि को गोठान में उपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गोठानों को बाउंड्री करके सरकार ने उसे अपने हाल पर छोड़ दिया है और किसी भी गोठान में गौमाता, चारा और छाया की व्यवस्था नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्मी खाद में मिट्टी मिलाकर बेची जा रही है। बिहार के चारा घोटाला की तरह गोठानों में भी घोटाला हुआ है और भ्रष्टाचार का नया अड्ड़ा गोठान बन गया हे। गोठान में गोबर घोटाला भी किया जा रहा है। इस तरह भ्रष्टाचार की 4 चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बारी बन गई है।
वहीं शराब घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर और खाद्य विभाग के अफ़सर का नाम आया है। इनका नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि खुलासा हो सके और छग की राशि का कहां-कहां सरकार ने दुरुपयोग किया है इसकी जांच होनी चाहिए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा द्वारा केंद्रीय योजनाओं के धन और पंचायतों का हक मारकर गोठान के नाम पर हुए 1300 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करने चलाये गए चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान में राज्य भर में भाजपा नेता गोठान पहुंच रहे हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत रोगदा, विकासखंड नवागढ़ के गौठान में निरीक्षण करने पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने गोठानों की हालत देखने और ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद कहा कि भूपेश बघेल सरकार बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई। वादों को खूंटी पर टांगकर भ्रष्टाचार करके कांग्रेस के मालिकों के लिए उगाही करने में लग गई। केंद्रीय योजनाओं का पैसा जनता के काम में लगाने की जगह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पंचायतों का हक खा गए, गरीब का मकान छीन लिया, गरीब का अन्न तक खा गए।