BHILAI. भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में स्थित एक तारकोल फैक्ट्री में देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटों से आसपास के क्षेत्र में दशहत फैल गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं हैं। पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
खुर्सीपार क्षेत्र तिरंगा चौक में एमके तारकोल फैक्ट्री में आज शाम करीब सात बजे अचानक भीषण आग लग गई। पेट्रोलियम पदार्थ होने के कारण तारकोल में लगी आग जल्दी ही ऊंची-ऊंची लपटों में बदल गई। भीषण आग देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इसी बीच आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
जल्द ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल के अनुसार दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग क्यों लगी, इस बात की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में मौजूद कैमिकल की वजह से आग लगी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आग की सही वजह जांच की बात ही पता चल सकेगी।
खुर्सीपार की डामर फैक्ट्री में लगी आग pic.twitter.com/sMgh4sZqyc
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 2, 2022