NEW DELHI. अगर आप भी शादी के सीजन में सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके सपनों को तोड़ देगी। दरअसल, सोने के आसमान छूते भाव ने इसे खरीदने वालों को झटका देने की तैयारी कर ली है। सर्राफा बाजारों में आज सोना 57,362 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला। यह सोमवार के बंद भाव 57,044 रुपये से 318 रुपये अधिक है।
इस तरह से भारत में सोने की कीमत ने आज नई ऊंचाई को छू लिया। वहीं, एमसीएक्स पर आज तीन फरवरी को सोने का वायदा भाव 57,054 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर को छू गया। वहीं, तीन मार्च को चांदी की वायदा कीमत 68,341 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।
आज के सत्र की शुरुआत में, कॉमेक्स गोल्ड 0.40% की बढ़त के साथ 1,936 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है। सोमवार को सोने में भी जबरदस्त उछाल आया था। इस उछाल के पीछे मजबूत अमेरिकी डॉलर, रूसी-यूक्रेनी संकट, ब्याज दरें, मुद्रास्फीति और केंद्रीय बैंक की खरीदारी हैं।
सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोना सोमवार के बंद भाव से अधिक 57,362 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 267 रुपये की गिरावट के साथ 68,006 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। ये सोने और चांदी की दरें आईबीजेए द्वारा जारी औसत दरें हैं जो कई शहरों से ली गई हैं। इस पर कोई जीएसटी और ज्वैलरी की बनवाई का खर्च नहीं जोड़ा गया है।
हालांकि, सोना बनवाने के लिए 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है क्योंकि इससे बनी ज्वैलरी थोड़ी मजबूत होती है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,150 रुपए है।