SUKMA. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दरअसल DRG की टीम को थाना कोंटा के अंतर्गत बेलपोच्चा, नुलकातोंग गोमपाड़ क्षेत्र में नक्सल कमांडर कोसी और मंगडू की उपस्थिति की आसूचना हुई जिसके लिए नक्सल विरोधी अभियान की टीम रवाना हुई थी।
इस अभियान के दौरान आज सुबह बंडा कन्हईगुड़ा के पास रोड पर पहुंचते ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलो के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। अपनी बचाव में जवानों ने भी नक्सलियों पर पलटवार किया। इस जवाबी कार्यवाई को जब नक्सलियों ने खुद पर भारी पड़ता महसूस किया तब वे वहां से भाग गए। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में लगभग 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने की सूचना हैं।
सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं। फिलहाल, जिले में तैनात DRG और CRPF एडिशनल रेनफाॅर्समेन्ट टीम के द्वारा घटनास्थल व आसपास के इलाकों की सर्चिंग की जा रही है। घटनास्थल से टिफिन बॉक्स, मेडिकल फर्स्ट ऐड, टार्च, कपड़े सहित अन्य समान बरामद किये गए। साथ ही सर्चिंग के बाद मामले से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आना शेष हैं l