WASHINGTON NEWS. अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील पर तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वह अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं। गुरुवार देर रात वाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रेड डील पर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। ट्रम्प ने कहा कि बातचीत अच्छी चल रही है। वह (मोदी) मेरे दोस्त हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा।

ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक रोक दिया है। हम बात करते रहते हैं और वह चाहते हैं कि मैं भारत आऊं… हम इसे जल्द तय कर लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं भारत जाऊंगा…।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अगले साल भारत का दौरा करेंगे, तो ट्रम्प ने जवाब दिया-‘हो सकता है, हां।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैंने जिन 8 युद्धों को समाप्त किया, उनमें से 5-6 टैरिफ के कारण थे। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी, वे दो परमाणु संपन्न राष्ट्र थे। 8 विमान मार गिराए गए और मैंने कहा, ‘सुनो, अगर तुम लोग लड़ने वाले हो, तो मैं तुम पर टैरिफ लगाऊंगा। और वे इससे खुश नहीं थे और 24 घंटे के भीतर, मैंने युद्ध को सुलझा लिया। अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होते, तो मैं युद्ध को सुलझा नहीं पाता।

बता दें कि ट्रम्प ने अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। इस तरह अमेरिका अब तक भारत पर कुल टैरिफ 50% लगा चुका है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच व्यापार वार्ता जारी है, जिसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।

ट्रम्प के दावे पर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत तेल और गैस का बड़ा खरीदार है। जनता के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता रही है। हमारी आयात नीतियां इसी मकसद को पूरी करती हैं। ऊर्जा नीति के दो लक्ष्य हैं, पहला स्थिर कीमतें तय करना और दूसरा सुरक्षित आपूर्ति बनाए रखना।




































