BILASPUR NEWS. बिलासपुर के गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुए छात्र अर्सलान अंसारी के मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट आ गयी है। पीएम रिपोर्ट में छात्र के मौत से पहले सिर पर चोट होना बताया गया है। रिपोर्ट से छात्र अर्सलान की मौत का रहस्य और गहरा गया है। पुलिस ने चार बिंदुओं पर डॉक्टरों की पीएम रिपोर्ट पर क्वेरी मांगा है। साथ ही पुलिस को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है।

इधर मामले में लगातार जांच जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति सहित प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, बीते 21 अक्टूबर को तीन दिन से लापता बिहार के रहने वाले छात्र अर्सलान अंसारी की कैम्पस में स्थित तालाब में लाश मिली थी। अर्सलान के भाई और पिता ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की मौत से पहले उसके सिर पर चोट लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस पर डॉक्टरों से चार बिंदुओं में क्वेरी मांगी है। SSP ने बताया कि, फॉरेंसिक रिपोर्ट का अभी इंतजार है। साथ ही डायटम टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है। जिसके रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। SSP ने बताया कि, पुलिस की विवेचना जारी है। वीसी सहित प्रबंधन से पूछताछ कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

छात्र संगठनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला है, जबकि पुलिस अभी तक इसे दुर्घटनात्मक एंगल से देख रही थी। वहीं सिम्स में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि छात्र के सिर पर मौत से पहले गंभीर चोट लगी थी। इसके बावजूद अब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी, लेकिन सप्ताहभर बीतने के बाद भी समिति ने अब तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।




































