KAWARDHA NEWS. कवर्धा क्षेत्र में एक कॉलेज की आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। इधर सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज ने पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि और और आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग किया है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी कवर्धा के निवासी हैं, लेकिन फिलहाल गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बीते मंगलवार-बुधवार को कवर्धा में एक आदिवासी समाज के कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की मामले ने पूरे कवर्धा को शर्मसार कर दिया। घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है। इधर आक्रोशित आदिवासी समाज ने दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी सहित उनको फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज अपनी मांगों को लेकर सिग्नल चौंक में मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्टर कार्यालय घेराव कर दिया।
इधर पुलिस के लिए इस केस में राहत भर खबर यही है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। जिले के एसपी ने बताया कि करीब सात हजार मोबाईल नंबर और दो सौ सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद आरोपियों को पहचान करने में सफलता मिली। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब देखना होगा पुलिस की दावे में कितना सच्चाई है। बहरहाल सर्व आदिवासी समाज इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित है और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।