JOB NEWS. वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) समेत अलग-अलग स्पेस सेंटर्स के लिए भर्ती निकाली है। इसरो में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.vssc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 06 अक्टूबर 2025 तक है। लिखित परीक्षा की तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बता दी जाएगी।
इसरो विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से साइंटिस्ट/इंजीनियर पद पर कुल 17 रिक्तियों को भरा जाएगा। पोस्ट कोड 1554 से 1558 की नियुक्ति केंद्र वीएसएससी के लिए होंगी। 1559 और 1560 की नियुक्ति इसरो के अलग-अलग सेंटर्स के लिए होगी। इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक और एमई/एम.टेक किया हुआ होना चाहिए। बीई/बीटेक में 65% और एमई/एमटेक में कम से कम 60% अंक (सभी सेमेस्टर का औसत) होने चाहिए। केवल वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने 31.05.2013 से पहले एएमआईई के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
ये भी पढ़ें: CM साय आज 51 महतारी सदनों का करेंगे लोकार्पण, इसमें किचन-दुकान समेत ये सब होगा
योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 06 अक्टूबर 2025 को 30 साल तक ही होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 06 अक्टूबर 1995 से पहले और 06 अक्टूबर 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए। सेवारत केंद्र सरकार के कर्मचारी, पूर्व सैनिक और बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति (PwBD) भारत सरकार के आदेशों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। इसरो वीएसएससी में साइंटिस्ट या इंजीनियर पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे-लेवल 10 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए) और परिवहन भत्ता (टीए) का लाभ मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, करियर टैब पर क्लिक करें।
यहां साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
ऑनलाइन फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।