BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में आज त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन शिक्षकों की लापरवाही देखने को मिली है। प्राथमिक शाला लोफरी में पदस्थ दोनों शिक्षक साला खुलने के लगभग 2 घंटे तक स्कूल नहीं पहुंचे। यहां पढ़ने वाले बच्चे शिक्षकों का इंतजार करते रहे। परिजनों ने स्कूल की यह हालत देखकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की लापरवाही उजागर हो गई है।
बता दें कि यहां कक्षा पहली से आठवीं तक का स्कूल संचालित होता है और आज से त्रैमासिक एग्जाम शुरू हो रहा था। सुबह 11:00 से एग्जाम होने वाला था, बच्चे सभी एग्जाम देने के लिए पहुंचे हुए थे लेकिन स्कूल में पदस्थ दोनों शिक्षक पहुंचे ही नहीं थे। बच्चों के भविष्य से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है इसका उदाहरण यहां पर साफ तौर पर देखा जा रहा है।
जब इस बात का परिजनों को इसका पता चला वह खुद स्कूल पर पहुंचे और उन्होंने इसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया में से अपलोड कर दिया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चे वीडियो में खुद बता रहे हैं कि शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे हैं और वह उनका इंतजार कर रहे हैं।
बलरामपुर में शराबी शिक्षक की करतूत उजागर
इसके पहले भी बलरामपुर के प्राथमिक शाला रूपपुर में शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। शिक्षक शराब के नशे में चड्डा पहन कर स्कूल पहुंच गया था। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया था। यह मामला वाड्रफनगर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला रूपपुर का है। यहां भी वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लिया था।
शराबी शिक्षक मनमोहन सिंह शराब के नशे में धुत होकर और चड्डा पहन कर बलरामपुर के प्राथमिक शाला रूपपुर पहुंच गया था। इस दौरान प्रधान पाठक ने नशे में धुत होकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया था। इस दौरान लोगों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वहीं वीडियो में शिक्षक डॉक्टर के सलाह पर एक पाव शराब पीकर स्कूल आने की बात कर रहा था।