MUNGELI NEWS. मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना फास्टरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दाबों में हुई युवक की हत्या और लूटपाट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने षड्यंत्रकर्ता मास्टर माइंड सहित चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दरअसल, 10 सितम्बर की रात ग्राम दाबों में हेमचंद साहू और मृतक हेमप्रसाद साहू सड़क किनारे बैठे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने हेमप्रसाद साहू पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी और उसका मोबाइल व प्रार्थी हेमचंद का मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि तरवरपुर सोसायटी में नौकरी को लेकर विवाद के चलते प्रबंधक नेतराम साहू ने हत्या की साजिश रची। नेतराम ने अपने साले सुनील साहू को 50,000 रुपए देकर हत्या की सुपारी दी। योजना के तहत सुनील, शुभम पाल, गौकरण साहू और एक नाबालिग ने घटना को अंजाम दिया।हत्या के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।
जिसके बाद पुलिस ने नेतराम साहू (43), सुनील साहू (20), शुभम पाल (18), गौकरण साहू (20) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2 लोहे के पाइप, मृतक का मोबाइल, प्रार्थी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त बाइक और बोलेरो वाहन जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 53/25 धारा 103(1), 309(4), 238, 61(2)(A), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।