BILASPUR NEWS. रतनपुर थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। ग्राम भरारी निवासी शिक्षक रामनारायण ताम्रकार लखराम स्थित बैंक से 50 हजार रुपये नकद निकालकर घर लौट रहे थे। तभी सरवन देवरी मोड़ पर दो युवकों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोका और नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और दोनों आरोपियों संदीप ध्रुव और धर्मेंद्र कंवर को पकड़ लिया। उनके पास से लूटे गए 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।
रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने पहले भी कहीं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।
इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बड़ी राशि लेकर अकेले न चलें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।