AMBIKAPUR NEWS. नेपाल में बिगड़े हालात के कारण इस समय हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। नेपाल में हाल ही में भड़के विरोध-प्रदर्शन और आगजनी के चलते सरगुजा के 5 युवा वहां फंसे हुए हैं। इसे लेकर मंत्री राजेश अग्रवाल ने सीएम से बात कर युवाओं को इंडियन एम्बेसी से मदद पहुचाई है। पांचों युवा सुरक्षित भारत लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर सदर रोड निवासी मोहित जिंदल अपने अन्य चार दोस्तों अनमोल अग्रवाल, अम्बर जैन, वेदप्रकाश पाण्डेय, संभु सरदार के साथ 3 सितंबर को कार से नेपाल गए हुए थे। इसी बीच नेपाल में हिंसा भड़कने से वहां के हालात बिगड़ने पर उनकी वापसी होना मुश्किल में पड़ गई।
इधर हालात को देखते हुए मोहित जिंदल ने व्हाट्सएप के जरिए और उनके परिजन ने अंबिकापुर से विधायक मंत्री राजेश अग्रवाल से संपर्क किया। इधर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल ने घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय एंबेसी से संपर्क कर नेपाल में फंसे सरगुजा के पांचों युवकों को सुरक्षित देश वापस लाने प्रयास शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक वर्तमान में सभी युवक सुरक्षित हैं। वहीं शुक्रवार तक सभी युवकों की घर वापसी होने की उम्मीद है।
बता दें कि नेपाल सरकार ने फेसबुक, यूट्यूब और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाया। इसके बार नई पीढी के युवा गुस्से में आ गए। जेन जी कही जाने वाली इस आबादी ने पूरा नेपाल जला दिया। नेपाल की राजधानी काठमांडू में हजारों युवा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। हिंसक घटनाओं में अब तक 25 से अधिक जानें गईं। इस हिंसा में 500 से ज्यादा घायल हो गए। भारत में 8 से 10 लाख नेपाली रहते हैं। नेपाली जेन जी भी यहां हैं। ज्यादातर फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड के काम से जुडे हुए हैं। छत्तीसगढ में भी एक अनुमान के मुताबिक 8 से 10 हजार की आबादी में नेपाली रहते हैं।