BHILAI NEWS. सरयू पारीण ब्राह्मण समाज भिलाई-दुर्ग द्वारा ब्रह्म प्रकाश भवन, स्मृति नगर में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान ब्रह्मदेव की पूजा-अर्चना एवं स्वस्तिवाचन के साथ हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. संजय तिवारी और विशेष अतिथि डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल की प्राचार्य प्रियंका शुक्ला रहीं। समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्र, महासचिव रामलखन मिश्र तथा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रीति राहुल दुबे सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज के 29 होनहार बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का मूल धर्म ज्ञान और शिक्षा का प्रसार करना है। उन्होंने बच्चों से अनुशासन, कड़ी मेहनत और शिक्षा के जरिए राष्ट्र व समाज सेवा की प्रेरणा ली। वहीं श्रीमती शुक्ला ने माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही और बच्चों को अनुशासन व एकाग्रता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समारोह में समाज की गतिविधियों की जानकारी अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्र ने दी और बताया कि हर वर्ष बच्चों का मनोबल बढ़ाने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला प्रकोष्ठ की टीम, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से हरिभूमि दैनिक के प्रभारी संदीप उपाध्याय और भिलाई नगर निगम पार्षद पीयूष मिश्र का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन सुनील मिश्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन समाज के विष्णु पाठक ने दिया।