WASHINGTON NEWS. रूस-यूक्रेन की जंग के बीच यूरोप के 6 नेताओं के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वाइट हाउस पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत में जेलेंस्की ने इस पर बड़ा संकेत भी दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि वे ट्रम्प और पुतिन के साथ साझा वार्ता को तैयार हैं। ट्रम्प ने भी कहा कि यही यूक्रेन के भविष्य के लिए बेहतर होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएंगे।
दरअसल, जेलेंस्की के ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर और नाटो महासचिव मार्क रूटे शामिल हैं। जेलेंस्की के बाद ट्रम्प देर रात इन नेताओं से मिले। इससे पहले रविवार को ट्रम्प ने जेलेंस्की को दो टूक कहा कि यूक्रेन को नाटो की सदस्यता नहीं मिलेगी साथ ही यूक्रेन को क्रीमिया में रूस का कब्जा मानना होगा। इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर कराने की क्रेडिट लेने की अपनी बात दोहराई।
ये भी पढ़ें: भिलाई में बनेगा नया निगम कार्यालय, स्टेट कैपिटल रीजन से राजनांदगांव भी शामिल होगा
राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी कई मौकों पर यह दावा कर चुके हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जंग उनके हस्तक्षेप से ही रुकी थी। ट्रंप ने कहा कि मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। यह सबसे आसान नहीं है। यह एक कठिन युद्ध है। हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=m1LoX3zNfRA
वोटिंग मशीन भ्रामक और महंगी, रोक लगेगी: ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि वोटिंग मशीन बेहद महंगी, भ्रामक जानकारी देने वाली और विवादास्पद होती हैं। उन्होंने कहा, पोस्टल बैलेट की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। अमेरिका में 2026 में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पूर्व एक आदेश जारी कर इन्हें खत्म कर दिया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=piajN5-9d1A
रूस ने यूक्रेन पर 140 ड्रोन दागे, 14 लोगों की मौत
वाइट हाउस में वार्ता से पहले रूस ने यूक्रेन के खारकीव और जापोरिजिया में बड़ा हमला किया। रूस ने 140 आत्मघाती हमले किए। कुछ मिसाइलें भी दागी गईं। दोनों शहरों में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: अब आधार कार्ड से बैंक में जमा पैसा निकालना होगा आसान, जानें इसे उपयोग करने का सरल तरीका