JAGDALPUR NEWS. कोतवाली पुलिस ने 26 करोड़ रुपये से अधिक की अंतरराज्यीय धोखाधड़ी के आरोपी अनिल राय को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिग आयरन की खरीदी के नाम पर रकम हड़पता था और खुद को बड़ी कंपनियों का संचालक बताकर ठगी करता था। अनिल राय पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तरप्रदेश के कुल 9 थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
अकेले जगदलपुर में व्यापारी मोहित चावड़ा से 64 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ। पुलिस एएसपी बस्तर माहेश्वर नाग ने बताया कि ने बताया कि आरोपी Bolster Tradelink Limited (इंदौर, कोलकाता) और Orbit Electromech India Pvt. Ltd. (औरंगाबाद) का संचालक है। आरोपी फरार था और छह महीने से अपनी किसी भी कंपनी में नहीं जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे इंदौर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसका साथी और कंपनी का पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
बीजापुर में 90 नग कृषिक पशुओं की तस्करी
इधर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 नग कृषिक पशुओं को तस्करी से मुक्त कराया है। तारलागुड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोत्तूर के जंगल मार्ग में घेराबंदी कर यह सफलता हासिल की। इस दौरान तेलंगाना राज्य के दो तस्कर मौके से गिरफ्तार किए गए हैं। जो मवेशियों को गैरकानूनी रूप से जंगल के रास्ते तेलंगाना ले जा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सुरेश हटकर और स्वामी हटकर महामुत्ताराम गांव जिला भूपालपल्ली तेलंगाना के रूप में हुई है। पकड़े गए मवेशियों में गाय, बैल और भैंसें शामिल हैं, जिन्हें तस्करी कर ले जाया जा रहा था। तारलागुडा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम केसईगुड़ा, वंगापल्ली, अन्नाराम व कोत्तूर के जंगल मार्ग से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कोत्तूर बाजार के पास घेराबंदी कर तस्करों को धर दबोचा है।