PATHALGAON NEWS. प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को ग्राम लगातार बढ़ रहा हैं। इसी कड़ी में पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर NH43 पर चक्का जाम कर दिया, काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने जाम खुलवाया।
दरअसल यह पूरी घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के NH43 पर केराकछार के पास हुआ। मृतक युवक, जो आपस में जीजा-साले थे, बाजार से खरीददारी कर अपने घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने आज मुआवजे की मांग को लेकर NH43 पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने काफी देर तक मामले को लेकर हंगामा किया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को समझाइश देकर रास्ता खुलवाया है। इस दौरान लोग काफी परेशान होते रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। इसके लिए वाहनों की स्पीड पर लगाम कसा जाना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।